Tuesday 23 February 2016


विदाई

विदाई, ये कहते – कहते मेरी आँख भर आती थी…
सपने जो मेरे माँ-बाप ने संजोये थे, पूरे वो कहीं हो रहे थे…
एक डर था सीने में मेरे, जुदा हम जो हो रहे थे…
मेरी हर गलती को ढक लेती थी आँचल तले, इस तरह माँ मुझे सवार लेती थी…
बापू प्यार करते थे, शब्दों मे बयां नही करते थे…
दोस्तो की एक दुनिया थी, मस्ती मे भाई बहन भी मुझे शामिल कर लेते थे…
ऐसे, सब को संजो के, एक दुनिया मैंने बसाई थी…
पराई होने चली अब मैं, दुनिया नही भुलाई थी…
वो कल भी अपने ही रहेंगे, जो कल अपने थे, मेरे सपने थे…
जुदा हम जो हो रहे थे…
मेरे अपने तो वो ही रहेंगे, आख़िर मेरे सपने तो वोही थे…


जब तेरे पिता तेरे साथ है

अपने खून से सींचा मैंने नहीं है,
पर अंश तू मेरा है, परया नहीं है…
हु हर पल तेरे साथ मैं नहीं,
पर हु दूर तुझसे मैं नहीं…
तेरे चेहरे पे मुस्कान कई चीज़े दे जाती है,
उसे कमाने में मेरे उम्र निकल जाती है…
शिकायत ये नहीं, मेरे हालत ये है,
तेरे मुस्कान के लिए हे, हर पल हम साथ नहीं है…
बचपन में चुने मंदिर की घंटी को,
उठा लेते थे मेरे कंधे तुझे, उचाई देने को…
उन उचाईयो पे तुझे जो पहोचने है,
कंधो के साथ, यहाँ मुझे भी थकना है…
ममता का अचल नहीं मेरे पास है,
कडवे बोल मेरे, तेरे आगे के रस्ते की मिठास है…
तू सुधरे, तू बिगड़े, ये तक़दीर तेरी, तेरे पास है,
तेरी तक़दीर मेरे नाम की पहचान है…
हु कहता नही मैं हर पल तुझसे जो, प्यार मुझे तुझसे है,
समझेगा तू एक दिन कभी, क्या तेरे पास है…
ममता का आंचल नही ये, लोहे की धार है,
है सब कुछ तेरे पास, जब तेरे पिता तेरे साथ है…


राधा से कान्हा बोले, तू क्यो है खोई – खोई सी,
तू क्यो है अभी रोई सी ।
अपने दॆद को शब्दु मे संजो के, राधा बोली,
दुनिया क्यो रो रही है, प्यार क्यो खो रहा है ।
सूरज की रोशनी तट पे है,
और फिर भी अंधेरा हो गया है ।
एक रिश्ता नही या हमारा, फिर भी प्यार हम मे या,
आज रिश्तो ने भी अपना वजूद खो दिया है ।
साथ नही हम, पर एक पवित्रता हमारे बीच है।
आज रिश्ता होकर भी पवित्रता खो गई है ।
अपने प्यार से उदारण हमने दुनिया को दिया है,
आज सवॊथ का नाम इसे इन्सानो दिया है।
मै रूठती थी आपसे, ताकी आपकी आंखो मे प्यार ढूंढ सकू,
आज लोग रूठते है, ताकी अपना स्वाथॆ पूरा कर सके ।
गोपियाँ कई थी आपकी जिदंगी मे, पर मेरा (राधा) का स्थान ऊँचा था,
आज गोपियो के बीच मे राधा का असि्त्तव ही खो गया है ।
हम अगर दूर होते, हमारी आँखे कर लेती थी बाते सारी,
आज बात करने का हर जरिया होके भी इंसाऩो ने शब्दो को खो दिया है ।
जिस उम्मीद से मै जोडो को देखती थी,
वो उम्मीद मैने कही खो दिया है ।
कान्हा ये क्या तेरी दुनिया को हो गया है,
इंसान क्यो अपने जीवन से प्यार को भूल गया है।
तब कान्हा ने कहा, ॥ मेरी दुनिया आज पैसे की हो गई है ।
रिश्ते नातो को छोङ़ के सोने के भाव को मोल दे रही है॥

A very touching Hindi Love story – प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है तब प्रेमी कहता है


प्रेमिका की शादी कहीं और हो जाती है तब प्रेमी कहता है…
.
आज दुल्हन के लाल जोङे में उसकी सहेलियों ने सजाया होगा
.
मेरी जान के गोरे हाथों पर सखियों ने मेहंदी को लगाया होगा
.
बहुत गहरा चढेगा मेहंदी का रंगा उस मेहंदी में उसने मेरा नाम छुपाया होगा
.
रह रहकर रो पङेगी जब भी उसे मेरा ख्याल आया होगा
.
खुद को देखेगी जब आइने में तो अक्श उसको मेरा भी नजर आया होगा
.
लग रही होगी एक सुंदर सी बाला चांद भी उसे देखकर शर्माया होगा
.
आज मेरी जान ने अपने मां बाप की इज्जत को बचाया होगा उसने बेटी होने का फर्ज निभाया होगा
.
मजबूर होगी वो बहुत ज्यादा सोचता हुं कैसै खुद को समझाया होगा
.
अपने हाथों से उसने हमारे प्रेम खतों को जलाया होगा
.
खुद को मजबूर बनाकर उसने दिल से मेरी यादों को मिटाया होगा
.
भूखी होगी वो मैं जानता हुं पगली ने कुछ ना मेरे बगैर खाया होगा
.
कैसे संभाला होगा खुद को जब फैरों के लिए उसे बुलाया होगा
.
कांपता होगा जिस्म उसका जब पंडित ने हाथ उसका किसी और के हाथ में पकङाया होगा
.
रो रोकर बुरा हाल हो जाएगा उसका जब वक्त विदाई का आया होगा
.
रो पङेगी आत्मा भी दिल भी चीखा चिल्लाया होगा 
.
आज उसने अपने मां बाप की इज्जत के लिए उसने अपनी खुशियों का गला दबाया होगा..

Hindi Love letter

कैसी हो, एक बात कहूँ यार मैं जब भी तुम्हे देखता हू तो मुझे ना जाने क्या हो जाता हे पता नहीं कुछ समझ नहीं आता मन भी कहीं नहीं लगता। दिन भर तुम्हारे ही बारे सोचता हू अपना काम भी ठीक से नहीं कर पाटा हूँ . मैं जब तुम्हें पहली बार देखा था शायद तभी से तुम्हे लाइक करने लगा हू बस कह नहीं पाया। इतनी समझ नहीं हैं ना। एक रियल बात बताऊँ , कुछ दिनों से तो मे पागल हो गया हू जहा देखूं बस तुम नज़र आती हो आप का ख़याल मेरे दिल से जा ही नहीं पता मैं तुझको भुला न्ही सकता,मेरा तसव्वुर मेरी दीवानगी तुम ही तो हो काश तुम को ये खबर होती ये ज़िंदगी तुम बिन हर लम्हा मुझे तड़पाती हैं मैं क्या करू ज़िंदगी से भाग कर आप का पता भी तो न्ही मुझे पता कि तुम अब बहुत बड़ी प्राब्लम मे हो पर मैं तुम बिन पल पल मर रहा हू अब तुम ही बताओ मे क्या करूँ मैं मर भी तो न्ही सकता क्यो की मुझे आप के साथ जीना हैं। मैं आपका वेट तब तक अकरूंगा जब तक तुम हाँ नहीं बोल देती। चाहे अगले जनम मे मिलो, अब मैं तुम्हारे सिवा किसी ओर से शादी करने की सोच भी न्ही सकता दुनिया के किसी कोने मे एक इंसान बहुत खुश है क्यो की आप खुश हो मुझ मे आपका सामना करने की हिमत न्ही हैं न्ही तो खुद बोल देता आप को आई लव यू अब जब आप के हाथ मे इस ग़रीब का नसीब है, आप की आखो ने, आप की हसी ने जब मेरा सब कुछ लूट लिया मेरा। अब तुम हाँ करो या न करो मेरे दिल में बस तुम्ही रहोगी मरते दम तक……….

Love letter in Hindi for girlfriend

मेरी जान, मेरी ज़िन्दगी, मेरी हर उम्मीद, मेरा हर सपना तुम हो, और आज मुझे तुम से अपने मन की बात कहनी है…
लाइफ में कभी कभी ऐसा भी होता है कि  हर सपना जो हम देखते हैं, हर ख्वाहिश जो हम करतें है वो पूरी नहीं हो पाती ..
मगर ख्वाब ना पूरा होने के डर से हम ख्वाब देखना तो नहीं छोड़ सकते ना..??
ख्वाब और ख्वाहिश इंसान के जीने वजह हैं .. जिनके सहारे इंसान जिंदा रहते है..
अगर किसी की ज़िन्दगी में कोई ख्वाब और किसी को पाने की ख्वाहिश ना हो तो फिर ऐसी ज़िन्दगी ही क्या है भला ..
ख्वाब पूरा ना हो वो तो भाग्य की बात है। … कुछ हद तक हमारी कोशिश की कमी की। … लेकिन किसी को पाने की ख्वाहिश का ना पूरा हो पाना तो हमारे प्यार की ताकत में कमी होने से ही होता है…
अपने प्यार और अपने मिलन का  जो ख्वाब हमने देखा है वो जरूर पूरा होगा . हमें कोई नहीं रोक सकता
मुझे ये तो नहीं पता कि हमारे मिलन का ये ख्वाब कब पूरा होगा, कब हमारी ये चाहत परवान चढेगी। । लेकिन ऐसा होगा जरुर.
क्यूंकि मैंने सुना है कि  अगर प्यार सच्चा हो तो सारी कायनात हमें हमारे प्यार से मिलवाने में हमारा साथ देती है।
अगर प्यार सच्चा हो तो सारी दुनिया को प्यार के सामने सर झुकाना पड़ता है… लेकिन मैं ये नहीं चाहता (चाहती) की हमारी वजह से हमारे माँ-बाप का सर ज़माने के आगे झुक जाये.
इसलिए इंतज़ार करो, मेरे प्यार पे भरोसा रखो… एक दिन आएगा जब सब लोग हमारे दिल की बात समझेंगे और और प्यार को मंज़िल मिलेगी। ।
आई लव यू
प्यार किया बदनाम हो गए,
चर्चे हमारे सरेआम हो गए,
ज़ालिम ने दिल उस वक़्त तोडा,
जब हम उसके गुलाम हो गए|
Pyar Kiya To Badnaam HoGaye,
Charche Hamare Sar E AamHo Gaye,
Zaalim Ne Dil Bhi Usi WaqtToda,
Jab Hum Uske Pyar K GulamHo Gaye.
Maine Kaha Unse Chhod Do Ya Tod Do Mujhe,
Muskura Kar Sitam dhaya Unhone,
Chhod To Diya Hi Hai Tumko,
Toot Tum Khud-ba-Khud jaoge….!!
Nikle hum duniya ki bhid mein to pata chala,
Har wo shakhs tanha hai jisne pyar kiya.

Hum Ne Liya Sirf Honton Se Jo Naam Tumhara,
Dil Honton Se Ulajh Para K Yeh Sirf Mera Hai.

Na jane kyu yeh raat udaas kar deti hai har roz,
Mehsos yu hota hai jaise bichad raha ho koi Dheere Dheere.

Kaisa ajeeb rishta hai dil ka,
Dil aaj bhi dhoke mein hai or dhokebaaz aaj bhi dil mein.

Use kehna apni kismat pe naaz karna acha nahi hota,
Hum ne barish me bhi jalte huye ghar dekha hain.

Humse khelti rahi duniya taash ke patton ki tarah,
Jisne jeeta usne bhi phenka Jisne haara usne bhi phenka.

Karo Bade Shoq Se Mohabbat Ae Chahane Walo,
Magar Soch Lena Kisi Kaam K Na Raho Ge Bicharne K Baad.

Mujhe Khud Par Itna To Yaqeen Hai,
Koi Mujhe Chor To Sakta Hai Magar Bhula Nahi Sakta.

Jis phool ki parvarish hum ne apni mohabbat se ki,
Jab wo khushbu ke qabil hua to auro k liye mehkne laga.
तेरे एहसासों में जो सुकून है..
वो नींद में कहाँ ..

अजीब किस्सा है जिन्दगी का,
अजनबी हाल पूछ रहे हैं और अपनो को खबर तक नहीं..

ये जो हालात हैं एक रोज सुधर जायेंगे..
पर कई लोग मेरे दिल से उतर जायेंगे..

मुजे ऊंचाइयों पर देखकर हैरान है बहुत लोग..
‪‎पर‬ किसी ने मेरे पैरो के छाले नहीं देखे..

मिठास रिश्तों कि बढाए तो कोई बात बने..
मिठाईयाँ तो हर साल मीठी ही बनती है..

अपनी जिंदगी अजीब रंग में गुजरी है..
राज किया दिलों पे और तरसे मोहब्बत को..

बेवक्त बेवजह बेसबब सी बेरुखी तेरी,
फिर भी बेइंतहा तुझे चाहने की बेबसी मेरी !

वहम से भी अक्सर खत्म हो जाते हैं कुछ रिश्ते..
कसूर हर बार गल्तियों का नही होता..

किसकी खातिर अब तु धड़कता है ऐ दिल..
अब तो कर आराम, कहानी खत्म हुई !
सुना था.. मोहब्बत मिलती है, मोहब्बत के बदले |
हमारी बारी आई तो, रिवाज हि बदल गया ||

सुनो! या तो मिल जाओ, या बिछड जाओ,
यू सासो मे रह कर बेबस ना करो|

तुझ से रूठने का हक है मुझ को..
पर मुझ से तुम रूठो यह अच्छा नहीं लगता|

हजारों चेहरों में एक तुम ही पर मर मिटे थे..
वरना.. ना चाहतों की कमी थी और ना चाहने वालों की..!

एक सफ़र ऐसा भी होता है दोस्तों,
जिसमें पैर नहीं दिल थक जाता है…!!

तुझको लेकर मेरा ‪ख्याल‬ नहीं ‪बदलेगा‬..
‪साल‬ बदलेगा, मगर ‪दिल‬ का ‪हाल‬ नहीं बदलेगा|

अगर लोग यूँ ही कमिया निकालते रहे तो,
एक दिन सिर्फ खुबिया ही रह जायेगी मुझमे !

उसने चुपके से मेरी आँखों पर हाथ रखकर पूछा…बताओ कौन ???
मैं मुस्कराकर धीरे से बोला… “मेरी जिन्दगी”

मै नासमझ ही सहीं मगर वो तारा हूं..
जो तेरी एक ख्वाहिश के लिये..सौ बार टूट जाऊं|

मैं ख़ामोशी तेरे मन की, तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा..
मैं एक उलझा लम्हा, तू रूठा हुआ हालात मेरा |

जागना भी कबूल हैं तेरी यादों में रात भर,
तेरे एहसासों में जो सुकून है वो नींद में कहाँ |

एक सिगरेट सी मिली तू मुझे..
ए आशिकी कश एक पल का लगाया था लत उम्र भर की लग गयी|

जी करता है चला जाऊं, हसीनों की महफिल में..
पर क्या करूं ये मेरे दोस्तो, उतना दम ही नहीं है दिल में ||

एक तु मिल जाती तो किसी का कया चला जाता..
तुझे उमर भर के लिए खुशीयाँ ही खुशीयाँ और मुझको मेरा खुदा मिल जाता|

बहुत थे मेरे भी इस दुनिया मेँ अपने,
फिर हुआ इश्क और हम लावारिस हो गए..!

मुझ पर सितम करो तो तरस मत खाना..
क्योकि खता मेरी हैं मोहब्बत मैंने किया हैं|

वो तो अपनी एक आदत को भी ना बदल सका..
जाने क्यूँ मैंने उसके लिए अपनी जिंदगी बदल डाली

बेवफा कहने से पहले मेरी रग रग का खून निचोड़ लेना..
कतरे कतरे से वफ़ा ना मिले तो बेशक मुझे छोड़ देना।

दो ‪‎लव्ज‬ क्या लिखे तेरी ‪याद‬ मे..
लोग कहने लगे तु आशिक‬ बहुत पुराना है|

सौदा कुछ ऐसा किया है तेरे ख़्वाबों ने मेरी नींदों से..
या तो दोनों आते हैं, या कोई नहीं आता..

कमाल का जिगर रखते है कुछ लोग,
दर्द पढ़ते है और आह तक नहीं करते|

वो नहीं आती पर निशानी भेज देती है
ख्वाबो में दास्ताँ पुरानी भेज देती है
कितने मीठे हे उसकी यादो के मंज़र।
कभी कभी आँखों में पानी भेज देती है!!
Wo nahi aati par nishani bhej deti hai,
khwabon mein dastan purani bhej deti hai,
kitne mithe hain uske yadon ke manzar,
kabhi kabhi ankhon mai pani bhej deti hai.

अपना होगा तो सता के मरहम देगा,
जालिम होगा अपना बना के जख्म देगा,
समय से पहले पकती नहीं फसल,
अरे बहुत बरबादियां अभी मौसम देगा|
Apna hoga to sata k marham dega,
Zalim hoga to apna bna k zakhm dega,
Samay se pehle pakti nahi fasal are..
boht barbadiyan abhi mousam dega.
Dard ka ehsas janna hai to pyar kar ke dekho,
Apni aankho me kisi ko utar kar dekho,
Chot unko lagegi aansu tumhe aa jayenge,
Ye ehsas janna ho to Dil haar kar dekho.
Tumse Mulakat ho, Phir se koi baat ho..
Waqt ki kuch na chale, Na Din dhale, na raat ho..
Zikr gum ka chod kar, Teri-meri baat ho..
Zindagi ko maud dein, Ek nayi shuruaat ho..
Dil ki jab dhadkan thamey, Dil pe tera haath ho.